नई दिल्ली। हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता साउथ सुपरस्टार सूर्या किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. अपने दम पर साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में सूर्या ने अपना खास मुकाम बनाया है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं इस दिग्गज कलाकार की लाइफस्टाइल के बारे में सारी जानकारी. साथ ही आपको बताएंगे कि सूरारई पोटरु स्टार सूर्या एक फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं.

दरअसल साल 2020 में आई सूर्या की सुपरहिट फिल्म सूरारई पोटरु के लिए सूर्या का नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर चुना गया है. इसके बाद से हर तरफ से सूर्या के नाम की चर्चा तेज हो गई है. इस बीच गौर किया जाए सूर्या की लाइफस्टाइल के बारे में तो सूर्या अपनी वाइफ ज्योतिका और बच्चों के साथ चेन्नई के आलीशान घर में खुशहाल जिंदगी जीते है. सूर्या के पास ऑडी क्यू 7, ऑडी ए 7, टोयोटा फॉरच्यूनर, जैगुआर एक्सएफ, और मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कार मौजूद हैं. एसके अलावा फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक सूर्या की नेटवर्थ 186 करोड़ के आस-पास है. इतना नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्या महीने का 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. जो सालभर लगभग 30 करोड़ से ज्यादा बैठता है.

दूसरी ओर गोर करें सूरारई पोटरु एक्टर सूर्या के एक फिल्म की फीस करने का बारे में तो ये साउथ सुपरस्टार एक फिल्म को करने के लिए लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये की मोटी रकम बसूलते हैं. इतना ही नहीं ब्रांड प्रमोशन के लए सूर्या किसी टीवी एड के लिए 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. मालूम हो कि साल 1997 में फिल्म नेरुक्कु नेर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सूर्या अब तक 52 फिल्में कर चुके हैं.