मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक युवती प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का समझाने का प्रयास किया लेकिन युवती प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी है। रामपुर जनपद के स्वार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने शादी करने दबाव बनाया तो प्रेमी के घर वालों ने इनकार कर दिया।
इसको लेकर दो वार पंचायत भी बैठी थी, लेकिन युवक पक्ष शादी करने को राजी नहीं हुआ। शुक्रवार को युवती को लेकर उसके परिजन प्रेमी के गांव पहुंच गए। युवती को युवक के घर के बाहर छोड़ कर चले गए। युवती प्रेमी के घर के बाहर ही घर पर बैठ गई है। एसएचओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि युवती को काफी समझाया और प्रार्थना पत्र देने को कहा लेकिन वह प्रेमी के साथ शादी की जिद अड़ी हुई है जबकि युवक के परिजन शादी करने से इनकार कर रहे है। युवती के परिवार वालों को बुलाया गया है।