मुरादाबाद। कोहरे के चलते एक के बाद एक आपस में छह गाड़ियां भिड़ गईं जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत आठ लोग घायल हो गए। दो पुलिसकर्मी समेत तीन को अधिक चोट के चलते जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी छुट्टी दे दी गई। हादसे में जिस तरह से वाहनों के परखच्चे उड़े हैं। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी अपने-अपने घरों के लिए निकल गए।
हादसा कटघर क्षेत्र में जीरो प्वाइंट पुल से आगे जियारस के पास सुबह छह बजे हुआ। कटघर पुलिस के अनुसार, यहां कोहरे के चलते पिकअप और अर्टिगा कार आपस में भिड़ गई। इस सूचना पर पीआरवी राहत कार्य के लिए पहुंची।
इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन ने पीआरवी में टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन भिड़ते चले गए। नेपाली टूरिस्ट बस सड़क किनारे लगी रेलिंग से जाकर रुक गई। हाईवे पर जाम लग गया।
हादसे में डायल-112 पर तैनात कांस्टेबल अजय चौधरी, चालक भारत सिंह, हाईवे कर्मचारी मयंक कुमार, टूरिस्ट बस में जिला पीलीभीत हरदासपुर के रहने वाले यात्री संदीप, करतार कौर, दलजीत कौर, हरप्रीत सिंह, तारा सिंह, गुरदेव सिंह, हरदयाल सिंह, नेपाल के जजरकोट के रमेश सिंह, मंगल गिरी, उनकी बहन सुनीता कौर घायल हो गए। सभी को मूंढापांडे सीएचसी ले जाया गया। वहां से तीन गंभीर को जिला अस्पताल ले जाया गया।
टूरिस्ट बस सवार मंगल गिरी ने बताया कि गाड़ी में महिला बच्चों समेत 18 यात्री थे। सभी दिल्ली से नेपाल जा रहे थे। कार सवार गौरव गुप्ता नोएडा से शाहजहांपुर व गुड्डू बेटे शारिक संग दिल्ली से रामपुर जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बन रही। क्रेन मंगवाकर वाहनों को किनारे कराया गया। तब आवागमन सुचारू हो सका। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी।