नई दिल्ली. ऋतिक रोशन बॉलीवुड के फिट और हैंडसम एक्टर माने जाते हैं. एक्टर को अपने बेटे रेहान रोशन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 48 साल के ऋतिक ब्लैक कलर की टी-शर्ट, ग्रे ओपन शर्ट और डेनिम जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे. पैपराजी ने ऋतिक और रेहान को वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. ऋतिक के फैंस उनकी तारीफ करने में जुट गए.
ऋतिक रोशन अपने बेहतरीन डांस और एक्शन के लिए फेमस हैं. एयरपोर्ट पर दाढ़ी और पोनी में ऋतिक का अंदाज फैंस को भा गया. एयरपोर्ट पर ऋतिक और उनके बेटे रेहान अलग-अलग कार से पहुंचें. कूल अंदाज में ऋतिक को देख फोटोग्राफर्स ने उन्हें बिना मास्क के पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने पूछा बिना मास्क के ? फिर उन्होंने कहा कि बाद में. एयरपोर्ट में एंट्री से पहले एक्टर ने Thumbs-up करते हुए निकल गए.
ऋतिक को देख फैंस ‘ग्रीक गॉड’
ऋतिक रोशन के इस वीडियो को देख कर फैंस हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा ‘इस आदमी के अंदर Inbuilt Swag है, बहुत हैंडसम’. वहीं दूसरे ने लिखा ‘ग्रीक गॉड’ तो एक ने तो उन्हें ग्रीक माइथोलॉजी के फेमस सौंदर्य का देवता Adonis बता दिया. फैंस ऋतिक को हैंडसम बताते हुए तारीफ में कमेंट लिख रहे हैं. एक तो ऐसा फिदा हुआ कि लिख बैठा ‘बॉलीवुड में सब बुड्ढे हो गए हैं लेकिन ये बंदा अभी तक जवान है’.
View this post on Instagram
ऋतिक के अंदाज पर फिदा हुए फैंस
बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के लिए ऐसा लुक बनाया है. ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं रेहान और रिदान. बता दें कि सुजैन और ऋतिक साल 2014 में ही एक दूसरे से अलग हो गए थे. हाल ही में ऋतिक का सबा अजाद के साथ रिलेशनशिप की अफवाह उड़ी थी. सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर मैसेज एक्सचेंज करते रहते हैं और एक दूसरे की तारीफ भी करते हैं.
‘फाइटर’ और ‘विक्रम वेधा’ में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्दी ही दीपिका पादुकोण संग फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा ‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान और राधिका आप्टे के साथ हैं.