बिजनौर के नहटौर के गांव जरीफपुर चतर में ई रिक्शा की चपेट में आने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार में दिवाली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।

गांव जरीफपुर चतर में सोमवार की सुबह करीब दस बजे अरविंद कुमार की चार साल की बेटी दीपा घर से पशुशाला की ओर जा रही थी। बताया जाता हैं कि गांव बैरमाबाद गढ़ी का एक युवक ई रिक्शा से मसाले आदि बेचने की फेरी कर रहा था।

अचानक बच्ची ई रिक्शा की चपेट में आ गई। उसके सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोग बच्ची को लेकर नहटौर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।