बिजनौर। शेरकोट में मोहल्ला कायस्थान के दो युवकों मोहम्मद अहसान और वासिद की शनिवार को सहारनपुर-देहरादून मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रविवार को दोनों शव पोस्टमार्टम करने के बाद शेरकोट पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों के जनाजे एक साथ उठे तो हर आंख नम हो गई। मोहल्ला कायस्थान निवासी मोहम्मद अहसान (40) पुत्र निसार अहमद और वासिद (26) पुत्र राशिद अहमद दोस्त थे। दोनों देहरादून में रहकर प्लाटिंग करने का काम करते थे। दोनों शनिवार को स्कूटी से देहरादून से किसी काम के लिए सहारनपुर गए थे। लौटते वक्त छुटमलपुर-बिहारीगढ़ के निकट रोडवेज बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें दोनों दोस्तों की मौत हो गई।

रविवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजन दोनों के शवों को लेकर शेरकोट में पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। दोनों के जनाजे एक साथ उठे तो हर आंख नम हो गई। ईशा की नमाज के बाद गमगीन माहौल में दोनों युवकों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अहसान चार बच्चों का पिता था, जबकि वासिद अविवाहित था। वासिद के पिता राशिद सऊदी अरब में नौकरी करते है। सूचना मिलने पर वह भी रविवार दोपहर सऊदी अरब से घर आ गए।