गदर 2 के निर्माता अनिल शर्मा शाहरुख खान के दीवाने हैं. इस बारे में अनिल ने खुद खुलासा किया है. साथ ही किंग खान के अपकमिंग मूवी जवान को लेकर रिएक्ट भी किया है.

पिंकविला के साथ इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा, “मुझे जवान का ट्रेलर बहुत पसंद आया. मैं हमेशा से शाहरुख खान का प्रशंसक रहा हूं. मैं बहुत प्रभावित हूं, खासकर ट्रेलर में उनके गंजे लुक से, यह बिल्कुल शानदार है.

आगे उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर को लेकर कहा, मुझे यह बिल्कुल पसंद आया और मैं जवान को उसकी रिलीज के दिन ही देखने जा रहा हूं. बता दें कि मूवी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

गदर 2 को रिलीज हुए 23 दिन हो गए है और अबतक इसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले है. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 493 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जल्द ही ये 500 के करोड़ में शामिल हो जाएगी.

गदर 2 की इस सक्सेस पार्टी में पूरा बॉलीवुड नजर आया. इसमें शाहरुख खान, गौरी खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन,कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई अन्य सितारों ने शिरकत की.