सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 की कमाई मंगलवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही. फिल्म ने 26वें दिन काफी कम कलेक्शन किया.

जैसे-जैसे शाहरुख खान की जवान की रिलीज डेट सामने आ रही है. वैसे-वैसे गदर 2 की दहाड़ कम हो रही है. यही हाल रहा तो ये पठान के सर्वकालिक रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगी.

हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि यह प्रभास की बाहुबली: द कन्क्लूजन के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़कर नंबर 2 पर आ जाएगी.

अपनी नाटकीय रिलीज़ के 26वें दिन, गदर 2 ने भारत में लगभग 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. भारत में गदर 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 506.27 करोड़ रुपये रहा.