मुम्बई। 20 अक्टूबर को सिनेमाघरो में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की गणपत और दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, पर्ल वी पुरी और मीजान जाफरी की फिल्म यारियां 2 रिलीज हुई। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाई हैं। पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी फिल्म का हाल बुरा है। देखें फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
बात फिल्म गणपत की करें तो फिल्म के कलेक्शन को देख ऐसा लग रहा है कि दर्शकों ने इस बड़े बजट और बड़ी कास्ट की फिल्म को नकार दिया है। फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ये कलेक्शन 2.25 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि सिर्फ अर्ली मीडिया रिपोर्ट है, हालांकि ऑफिशियल फिगर्स भी इसके करीब ही रहते हैं। फिल्म गणपत ने दो दिनों में करीब 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है।
एक ओर जहां गणपत का कलेक्शन बेहाल है तो यारियां 2 का भी हाल बुरा है। फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म का कलेक्शन 55 लाख रुपये रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन में फिल्म ने 1.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये है।