मुंबई. इंडियन आइडल 13 के लेटेस्ट एपिसोड में गोविंदा और उनके बेटे यशवर्धन की जबरदस्त जोड़ी ने एंटरटेनमेंट का रंग जमा दिया. गोविंदा और यशवर्धन ने ‘हीरो नंबर 1’ गाने पर खूब सारे ठुमके भी लगाए. यशवर्धन के लुक्स और उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को अपना फैन बना लिया. गोविंदा और यश के डांस का वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इंडियन आइडल 13 पर यशवर्धन की इस परफॉर्मेंस ने कई तरह के सवाल भी उठा दिए हैं. नेटीजन्स सवाल कर रहे हैं कि क्या गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

इंडियन आइडल के स्टेज पर धर्मेंद्र के सामने यशवर्धन का डांस करना और लुक्स को लेकर खूब सारी तारीफें बटोरना कहीं ना कहीं उनके बॉलीवुड डेब्यू की अफवाहों को हवा देता है. ऐसे बात करें तो यशवर्धन अपने पिता की तरह ही टैलेंटेड हैं. वह डांस में भी अपने पिता गोविंदा को जबरदस्त टक्कर देते नजर आते हैं. इंडियन आइडल के मंच पर गोविंदा और बेटे यशवर्धन को डांस करता देख सुनीता आहूजा भी खूब एन्जॉय करती हैं.

इंडियन आइडल 13 के लेटेस्ट एपिसोड में गोविंदा, उनकी पत्नी और बेटे यशवर्धन ने अपनी फैमिली और पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बातें की. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी का भी एक मजेदार किस्सा शो पर सुनाया. सुनीता आहूजा ने धर्मेंद्र के सामने कहा, जब वह प्रेग्नेंट थीं तो गोविंदा ने उन्हें आपकी की तस्वीर लाकर दे दी थी और कहा था बस ऐसा ही चाहिए.