नई दिल्ली । हवा की धीमी रफ्तार और तापमान में गिरावट के साथ ही मेरठ सहित आसपास के शहरों में प्रदूषण का ग्राफ फिर से ऊपर जाने लगा है। शुक्रवार को देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में हापुड़ सबसे आगे रहा। देशभर में मेरठ दसवां और मुजफ्फरनगर छठवां सबसे प्रदूषित शहर दर्ज हुआ। उत्तर प्रदेश के चार सबसे प्रदूषित शहरों में मेरठ-सहारनपुर मंडल के शहर रहे। यूपी के बाकी शहरों में हवा की गुणवत्ता इन चारों शहरों से बेहतर रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शुक्रवार को देशभर में आठ शहर ऐसे रहे, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक तीन सौ ऊपर और चार सौ से नीचे रिकॉर्ड हुआ। इन सभी आठ शहरों में यूपी से हापुड़ एवं मुजफ्फरनगर शामिल हैं। यूपी के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में हापुड़, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर रहे। 11 दिसंबर की रात को पहाड़ों पर पहुंचने जा रहे पश्चिमी विक्षोभ के बीच हवा की गुणवत्ता में और गिरावट की आशंका है। हालांकि राहत की बात यह भी है कि अब हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने के आसार नहीं हैं।

देश के सबसे प्रदूषित शहर

शहर एक्यूआई

हापुड़ 377

हनुमानगढ़ 360

धौलपुर 351

दिल्ली 324

भिवाड़ी 309

मुजफ्फरनगर 305

ग्वालियर 303

बागपत 296

पूर्णिया 288

मेरठ 274