चंडीगढ़. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो हरियाणा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे अब 14 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
इस बारे में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, डॉ जगबीर सिंह और हरियाणा बोर्ड एचबीएसई सचिव, श्री कृष्ण कुमार का ये कहना है. उनके मुताबिक पहले सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री एग्जाम 2022 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 07 जुलाई थी. इसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि 07 जुलाई तक 1000 रुपए लेट फीस देकर अप्लाई किया जा सकता था. अब 14 जुलाई तक लेट फीस के साथ अप्लाई किया जा सकता है.
पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bseh.org.in ये भी जान लें कि पूरक परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. किसी भी प्रकार के ताजा अपडेट के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट समय समय पर चेक करते रहें.
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां पूरक परीक्षा के आवेदन के लिए लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और एप्लीकेशन भर दें. फीस सबमिट करें और फॉर्म की कॉपी निकाल लें.