दिल्ली. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का लोकसभा चुनाव के लिए पहला प्लान तैयार हो गया है. विपक्षी गठबंधन में शामिल जयंत चौधरी इस बार सिर्फ वेस्ट यूपी तक सीमित नहीं रहेंगे. बल्कि वह पूरे प्रदेश में चुनावी जनसभाएं करेंगे. अभी तक जो रालोद का प्लान है, उसके अनुसार पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी प्रदेश में मंडलवार जनसभाएं करेंगे. इसका खाका बना लिया गया है. रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के मुताबिक पार्टी ने 2024 की तैयारी तेज कर दी है. पार्टी मुखिया जयंत चौधरी जनवरी से मंडलवार जनसभाएं करेंगे.
वहीं प्रदेश के अन्य पदाधिकारी जिलावार जनसभाएं करेंगे. इस दौरान संगठन कार्यकर्ताओं को जमीनी तौर पर सक्रिय करने के लिए बैठकें भी होंगी. वहीं गठबंधन का चुनावी फॉर्मूला तय होने के बाद संयुक्त प्रत्याशी के लिए भी आवश्यकता के अनुसार कार्यक्रम तय किए जाएंगे.
प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि रालोद अब सिर्फ पश्चिमी क्षेत्र तक सीमित रहने वाली नहीं है. इसके लिए पूरे प्रदेश में संगठन विस्तार चल रहा है. 75 जिलों में जिलाध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. वहीं नवंबर तक 1 लाख 60 हजार से अधिक बूथों पर कमेटी बन जाएगी. निकाय चुनाव के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पार्टी के 102 सदस्य जीते हैं.