नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ से ओटीटी में डेब्यू किया और फिर सुर्खियों में छाई रहीं. वैसे, ग्लैमर और बोल्डनेस में मलाइका को टक्कर देना किसी के लिए आसान नहीं है. आए दिन मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लोग उनके फिटनेस के कायल हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में एक और एक्ट्रेस हैं, जो सीधे तौर पर मलाइका को टक्कर देती हैं.

हिना पांचाल बिलकुल मलाइका की तरह दिखती हैं, यहां तक बोल्डनेस के मामले में तो वह मलाइका से भी दो चार कदम आगे हैं. बता दें, हिना खुद एक एक्ट्रेस हैं और साउथ की कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

इसके अलावा हिना ‘बिग बॉस मराठी 2 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो में भी उन्होंने जमकर धमाल मचाया था, लेकिन 7 पॉजिशन पर रहते हुए वह घर से बाहर हो गई थीं.

बता दें, हिना के बॉडी स्ट्रक्चर और चेहरा काफी कुछ मलाइका से मैच करता है. इतना ही नहीं, वह मलाइका की तरह खुद को काफी फिट भी रखती हैं. उनकी कई तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं.

हिना मलाइका की तरह पोज देते हैं, जिससे उनकी तस्वीरें देख कोई भी कंफ्यूज हो जाएगा कि ये हिना हैं या मलाइका. हिना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

सोशल मीडिया पर भी हिना की लंबी चौड़ी फॉलोइंग लिस्ट है. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही हिना को 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

हिना की हर तस्वीर में मलाइका की झलक भी नजर आती है. सोशल मीडिया पर हिना की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं.