नई दिल्ली. अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों को कविता भाभी दीवाना कर देती हैं. कविता भाभी यानी कि कविता राधेश्याम ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर दी है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस दीवार के सहारे खड़े होकर पोज देती नजर आईं..

शर्ट के साथ पहना शॉर्ट्स
इस तस्वीर में कविता भाभी शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने हुए हैं. कविता भाभी का ये सिंपल लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

खोले शर्ट के बटन दिखाई ब्रा
तस्वीर में कविता भाभी शर्ट के बटन खोले नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन खोलकर शर्ट को एक तरफ कंधे से थोड़ा नीचे खिसकाया हुआ है. तस्वीर में एक्ट्रेस की काले रंग की ब्रा साफ दिखाई दी. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में सिल्वर नेकलेस पहना हुआ है और बालों को ओपन किए हुए हैं. इसके साथ ही लाइट मेकअप किया है.

लिखा ये कैप्शन
इस तस्वीर को कविता राधेश्याम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.तस्वीर शेयर करके एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘कॉफी और थोड़ी सी सनलाइट.’

सेल्फी में मारी थीं आंख
इससे पहले कविता भाभी की जो तस्वीर सामने आई थी उसमें एक्ट्रेस सेल्फी में आंख मारते हुए नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने तस्वीर में काले रंग का डीपनेक ड्रेस पहना हुआ था. ये ड्रेस आगे से इतनी ज्यादा डीप थी कि एक्ट्रेस का क्लीवेज साफ दिखा. आंख मारने वाली तस्वीर को कविता भाभी ने एक जोरदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. कैप्शन में लिखा-‘आंख मारे ओ लड़की आंख मारे.’

बेहद बोल्ड हैं कविता भाभी
‘कविता भाभी’ वेब सीरीज में कविता ने काफी बोल्ड सीन दिए थे. वहीं असल जिंदगी में भी कविता काफी बोल्ड हैं. यहां तक कि उनका इंस्टाग्राम हॉट फोटोज से भरा पड़ा है.