अभिषेक बच्चन और सयामी खेर अभिनीत फिल्म ‘घूमर’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन में दोनो स्टार लगे हुए है. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ एक ही दिन बचे है.

फिल्म ‘घूमर’ पहले दिन कितना कमाएगी, ये उनके फैंस जानना चाहते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 2 घंटे 15 मिनट की मूवी ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी. कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन सिर्फ लगभग 75 लाख रुपये का कारोबार करेगी.

अभिषेक बच्चन ‘घूमर’ में अभिनेता सैयामी खेर के कोच की भूमिका में नजर आ रहे है, जो एक दुर्घटना में अपना हाथ खो देती है लेकिन क्रिकेट खेलना जारी रखने का फैसला करती है. इसमें अभिषेक और सयामी के अलावा अमिताभ बच्चन और शबाना आजमी भी हैं.