बहादुरगढ़ः आसंडा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। गोली लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हंसराज उर्फ सोनू पुत्र इंदर सिंह उम्र 35 साल पब्लिक हेल्थ सोनीपत में नौकरी करता था। वह अपनी मां के साथ सोनीपत में ही रहता था। आज सुबह करीब 7ः15 पर हंसराज उर्फ सोनू मोटरसाइकिल से गांव में आया और आकर अपनी पत्नी संतोष उम्र 32 साल को गोली मार दी। गोली लगने के बाद उसकी पत्नी को पीजीआई रोहतक ले जाया गया उसके बाद गली में आकर उसने खुद को भी गोली मार ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में काफी दिन से तनाव चल रहा था। इसके कारण दोनों में काफी लड़ाई होती थी।