बिजनौर. बिजनौर में नगीना कोतवाली में तैनात एक दरोगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। दरोगा के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं चुनाव ड्यूटी में गैर जनपद गए एक सिपाही को भी निलंबित किया गया है, जबकि एक अनुचर पर शराब पीकर गाली-गलौज करने के मामले में गाज गिरी है।

सोमवार की देर शाम एसपी नीरज कुमार जादौन ने नगीना थाने में तैनात दरोगा धर्मेंद्र कुमार गौतम को लाइन हाजिर कर दिया। बताया गया कि एक महिला ने उक्त दरोगा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। जिसमें एक मामले में फोन पर बात करते हुए दरोगा पर दुर्व्यवहार का आरोप था। शिकायती पत्र में दिए गए तथ्यों की जांच कराई गई, जिसमें दोषी पाए जाने पर धर्मेंद्र कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

उधर, सिपाही योगेश कुमार को भी निलंबित किया गया है। बताया गया कि योगेश कुमार की गैर जनपद मतदान ड्यूटी पीलीभीत के रामा इंटर कॉलेज थाना सुनगढ़ी के बूथ पर लगी थी। यहां पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप सिपाही पर लगा। जिसके चलते उसे निलंबित कर दिया गया है। वहीं, बिजनौर पुलिस लाइन की मैस में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में गाली-गलौज करने पर अनुचर नरपाल सिंह को निलंबित किया गया है। जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराए जाने पर एल्कोहल का सेवन किए जाने की पुष्टि हुई थी।