नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था जिस दौरान वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे. हालांकि, चेहरा पर मास्क पहनने के चलते लड़की को पहचाना नहीं जा सका था. वीडियो वायरल होते ही फैंस कयास लगे थे कि ऋतिक उस लड़की को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब उस लड़की की पहचान हो चुकी है.
ऋतिक रोशन के साथ नजर आई लड़की का नाम सबा आजाद हैं. सबा म्यूजिशियन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं. ऋतिक रोशन, सबा के साथ ही शुक्रवार रात को डिनर पर गए थे और जब वह रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो पैपराजी ने उन्हे स्पॉट कर लिया. हालांकि, ऋतिक और सबा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऋतिक रोशन सबा के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हैं. इस दौरान वह सबा का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. वह पैपराजी के सामने फोटोज क्लिक करवाने के लिए पोज नहीं देते हैं और सीधे अपनी कार की तरफ बढ़ जाते हैं. इसके बाद ऋतिक रोशन, सबा को कार में बैठाते हैं और फिर उसी कार में बैठकर रवाना हो जाते हैं.
सबा ने नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ मिलकर काफी सालों तक म्यूजिक बनाने का काम किया है. सबा म्यू्जिशियन होने के साथ एक एक्ट्रेस भी हैं. हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘फील लाइक ईश्क’ में देखा गया था. अब वह वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में नजर आएंगी. बताते दें कि ऋतिक रोशन ने कुछ साल पहले अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक ले लिया है. हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों साथ में मिलकर बच्चों की देखभाल करते हैं. ऋतिक और सुजैन को अक्सर बच्चों के साथ स्पॉट किया जाता है.