आयरन डोम से लेकर घातक ड्रोन तक बनाने वाले इजरायल ने दुनिया में पहली बार लेजर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का नाम ‘आयरन बीम’ दिया गया है। इस लेजर आधारित मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम ने मोर्टार, रॉकेट और एंटी टैंक मिसाइलों को अपने एक ही वार में ही तबाह कर दिया। इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने बताया कि इसमें सबसे अच्‍छी बात यह रही है कि इसके एक वार में खर्च केवल 267 रुपये ही आएगा। उन्‍होंने कहा कि यह आपको कपोल कल्‍पना लगे लेकिन यह हकीकत बन चुका है। इजरायल ने अपने लेजर डिफेंस सिस्‍टम के हमले का वीडियो भी जारी किया है।

इजरायल हमास के रॉकेट हमलों को रोकने के लिए कई वर्षों से अपने काफी महंगे आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की जगह पर इस लेजर वेपन को बनाने का प्रयास कर रहा था। अब उसे इस हथियार को बनाने में सफलता मिल गई है। आयरन डोम की जगह लेने वाले इस आयरन बीम डिफेंस सिस्‍टम को देश के हवाई रक्षा कवच को मजबूत करने के लिए बनाया गया है। अभी इजरायल ने अपने इस लेजर हथियार के प्रभाव के बारे में बहुत कम सूचना दुनिया को दी है। माना जा रहा है कि इस लेजर वेपन को जमीन, हवा और समुद्र में तैनात किया जा सकेगा।

इजरायल का लक्ष्‍य है कि इजरायल की सीमा पर लेजर हथियारों को अगले एक दशक में तैनात किया जाए ताकि देश की हवाई हमलों से सुरक्षा की जा सके। माना जा रहा है कि इजरायल ने गुरुवार को की गई इस घोषणा के जरिए अपने चिर प्रतिद्वंदी ईरान और हमास जैसे अन्‍य दुश्‍मनों को सख्‍त संदेश दिया है। बताया जा रहा है कि इस टेस्‍ट को पिछले महीने नेगेव रेगिस्‍तान में अंजाम दिया गया था। नेफ्ताली बेनेट ने इजरायल और गाजा के बीच 11 दिनों तक चले युद्ध की वर्षगांठ पर इस परीक्षण का ऐलान किया। इस युद्ध में उग्रवादी गुट हमास ने इजरायल पर 4 हजार से ज्‍यादा रॉकेट दागे

इजरायल का कहना है कि उसका आयरन डोम सिस्‍टम बहुत सफल रहा और उसने 90 प्रतिशत रॉकेट हमलों को तबाह कर दिया। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि यह सिस्‍टम बहुत महंगा है। प्रधानमंत्री बेनेट ने कहा था कि गाजा से कोई मात्र कुछ डॉलर के रॉकेट दाग सकता है और हमें उसे आयरन डोम से तबाह करने के लिए हमें हजारों डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी करके दिखाया कि नए सिस्‍टम ने सफलतापूर्वक रॉकेट, मोर्टार और ड्रोन को तबाह कर दिया। हालांकि इस वीडियो को काफी एडिट किया गया है और उसमें दिखाया गया है कि एक लेजर बीम जमीन पर तैनात सिस्‍टम से निकल रही है और उसने हवा में अपने लक्ष्‍य को नष्‍ट कर दिया।