फ्लोरिडा. इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनपर किस्मत कुछ ज्यादा ही मेहरबान होती है. लॉटरी में किस्मत से ही किसी व्यक्ति को बड़ी रकम जीतने को मिलती है, लेकिन सोचो किसी शख्स को कुछ ही सालों में लॉटरी की दो-दो बड़ी रकम जीतने को मिल जाएं तो. ऐसा ही कुछ एक व्यक्ति के साथ भी हुआ कि उसने 3 साल में लॉटरी की दो बड़ी रकम जीतीं.
मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है जहां पर एक शख्स पर किस्मत इतनी मेहरबान हुई कि उसने लॉटरी की दो बड़ी रकम जीत लीं. 3 साल पहले मुनिब गैर्वानोविक नाम के शख्स ने एक मिलियन डॉलर यानी लगभग 7.3 करोड़ रुपये लॉटरी में जीते थे. फिर उसके बाद इसी शख्स ने 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 37 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली.
तो वहीं अमेरिका में ही एक शख्स लॉटरी जीतने के बाद एक झटके में खरबपति बन गया. इस व्यक्ति ने इतिहास की सबसे बड़ी लॉटरी की रकम जीती. इस शख्स ने एक अरब डॉलर की रकम लॉटरी में जीती. अमेरिका में लॉटरी के इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी रकम है. एक पल में कैसे कोई आम इंसान इतना खास हो जाता है इसका जीता जागता नमूना देखने को मिला है.
मिशिगन लॉटरी के निकाले गए ड्रॉ में विजेताओं के टिकटों के नंबर 4, 24, 42, 50 और 60 थे. इनमें सबसे अधिक धनराशि के टिकट का नंबर 24 था. लॉटरी जीतने वाले शख्स ने ये टिकट नोवी के डेट्रॉयट उपनगर में क्रोजर स्टोर से खरीदा था. क्रोजर स्टोर के स्थानीय प्रवक्ता ने बताया कि मिशिगन के किसी व्यक्ति के लिए आज का दिन जिंदगी बदल देने वाला साबित हुआ है. मिशिगन के नए खरबपति को बधाई.