मेरठ। एशियाड खेलों में पदक जीतकर पूरे देश की शान बढाने वाली बेटियों को राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी 16 अक्टूबर को सम्मानित करेंगे। शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने इसके लिए क्षेत्र के गांवों में जाकर जनसंपर्क किया।

शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने जनपद मेरठ के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया। विधायक प्रसन्न चौधरी ने बताया कि 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल चौधरी जयंत सिंह एशियन गेम्स में मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली किसान परिवार की बेटियों जिसमे ग्राम इकलौता की बेटी पारूल चौधरी, ग्राम बहादुरपुर की बेटी अनु रानी एवं एकता नगर रुड़की रोड मेरठ की की बेटी किरण बालियान के निज निवास पहुंचकर बधाई एवं सम्मानित करेंगे।

इस दौरान विधायक प्रसन्न चौधरी ने पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मेरठ जनपद के ग्राम इकलौता, रामपुर, कलिना, रसूलपुर, अलीमपुर, कल्याणपुर, डालमपुर आलमपुर, बड़ौदा, चंदौडी, रोहटा, मीरपुर में जनसंपर्क कर बेटियों के सम्मान समारोह में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।