मुम्बई। सुपरहिट फिल्म आशिकी और आशिकी 2 के बाद अब आशिकी 3 का भी ऐलान कर दिया गया है. फिल्म की तीसरी सीरीज आशिकी 3 में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे. जिसे लेकर एक्टर ने हाल ही में ऐलान भी किया है. वहीं खबर है कि फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं. लेकिन अब फिल्म आशिकी 3 के लिए लीड एक्ट्रेस को लेकर भी खबर सामने आई है.

दरअसल, खबरें आ रही हैं आशिकी 3 मूवी में कार्तिक आर्यन के अपोजिट में जेनिफर विंगेट लीड रोल में नजर आ आएंगी. टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू कर सकती हैं. हालांकि जेनिफर के नाम को लेकर मेकर्स की तरफ से किसी तरह कि कोई पुष्टि नहीं की गई है.

वहीं इस तरह की खबरों अनुराग बसु ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. जेनिफर के फिल्म में होने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि मैंने भी इस तरीके की अफवाहें सुनी हैं, जो कि सच नहीं हैं. हालांकि अभी हम फिल्म के शुरुआती चरण में हैं और इसे बनाने के पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. अनुराग बसु ने आगे यह भी कहा कि एक बार कास्टिंग हो जाए फिर सारी चीजें सामने आ जाएंगी.

वहीं आशिकी 3 मेकर्स की ओर से भी इसे लेकर ऑफिशियल बयान सामने आया है, मेकर्स का कहना है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर जो भी अफवाहें सामने आ रही हैं, वो सभी गलत हैं. आशिकी 3 के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस की तलाश अभी भी जारी है.

बता दें कि जेनिफर विंगेट टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस कई फेमस टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही जेनिफर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. रानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म राजा की आएगी बारात और आमिर खान की अकेले हम, अकेले तुम में नजऱ आ चुकी हैं.