मुंबई. खुशी कपूर बॉलीवुड की जानी- मानी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और एक फेमस स्टार किड हैं। करियर के मामले में खुशी ने मां श्रीदेवी और बहन जाह्नवी कपूर की राह पर चलते हुए एक्टिंग को चुना और जल्द ही डेब्यू भी करने वाली हैं। खुशी भले ही अभी फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं। अब खुशी ने अपनी कुछ और लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे इतनी ज्यादा हॉट लग रही हैं कि फैंस तो क्या सेलेब्स भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं।

खुशी कपूर स्टाइल के मामले में किसी डीवा से कम नहीं हैं, जिसकी झलक वे अक्सर देती रहती हैं। इस लेटेस्ट फोटोशूट में भी एक्ट्रेस कहर ढहाती नजर आ रही हैं। खुशी ने जिग जैग डिजाइन की बोल्ड ड्रेस पहनी है और अपना कर्वी फीगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। खुशी के इन हॉट लुक्स ने बॉलीवुड फैशनिस्टा दीपिका पादुकोण समेत सुहाना खान, करिश्मा कपूर और जाह्नवी कपूर को भी हैरान किया।

खुशी कपूर की तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए दीपिका ने कमेंट किया- ‘उफ।’ वहीं, सुहाना ने कहा, ‘अमेजिंग।’ इनके अलावा युवराज मेंडा, महीप कपूर, मिहिर आहूजा और मनीष मल्होत्रा ने भी पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

बता दें कि खुशी कपूर फिल्ममेकर फरहान अख्तर की बहन ज़ोया अख्तर की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करेंगी। ये फिल्म आर्चीज कॉमिक्स का अडेप्टेशन है, जिसकी शूटिंग ऊटी में की गई है। इस फिल्म से खुशी के अलावा और भी कई स्टार किड्स बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। इनमें शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी शामिल हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिलहाल खुशी कैलिफोर्निया में ब्रेक पर हैं। इस दौरान वे यूएस में अपने वेकेशन की झलकियां शेयर करती हैं।