मुम्बई। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में पहली बार जहां जॉन अब्राहम शाह रुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे। शाह रुख खान और जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म से सामने आ रहा हर स्टार का लुक फैंस की उत्सुकता को दोगुनी कर रहा है। ‘पठान’ से शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण का लुक तो आप देख ही चुके हैं। लेकिन अब ‘पठान’ से लड़कियों के दिल के हार्ट थ्रोब जॉन अब्राहम का भी फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। जिसमें जॉन का सुपर स्लीक अवतार देखने को मिल रहा है।

कुछ समय पहले ही जॉन अब्राहम ने फिल्म ‘पठान’ से अपना पहला लुक अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर में जॉन अब्राहम बम के धमाके और फायर के बीच में सुपर स्लीक अवतार में दिखें। हाथ में बंदूक थामे जॉन अब्राहम इस पोस्टर में बहुत ही धांसू लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को जॉन ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ शेयर किया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ। इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए जॉन ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपने एक्शन को अब बोलने दूंगा। यशराज के 50 सालों के साथ पठान का सेलिब्रेशन, आपकी बिग स्क्रीन पर 2023 में’।

फिल्म से एक-एक पोस्टर के रिलीज करने और जॉन को ग्रे शेड के किरदार में कास्ट करने की वजह बताते हुए फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा ‘हम चाहते हैं कि पठान की हर एसेट बड़ी चर्चा का विषय बने क्योंकि खुशकिस्मती से हमारे पास उस चर्चा को पैदा करने के लिए कंटेंट है। जॉन अब्राहम एंटागोनिस्ट हैं, पठान के विलेन हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि विलेन का प्रोजेक्शन अगर हीरो से बड़ा न हो तो कम से कम उसके बराबर का तो होना ही चाहिए। जब विलेन खतरनाक हो, तभी उनके बीच की टकराव शानदार हो सकता है। यहां शाहरुख और जॉन की भिड़ंत असाधारण होगी! हम जॉन को सुपर स्लीक अवतार में पेश करना चाहते थे’।

शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ अगले साल यानी कि 25 जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यशराज बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। पठान में पहली बार शाह रुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण का ट्रायो दिखाई देगा। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।