मुंबई. कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के फैंस की कमी नहीं है। अपनी कॉमेडी से वह दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते नजर आते हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने एक तस्वीर साझा की है, इसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी यह पोस्ट खूब पसंद की जा रही है।
बता दें कि फैंस कपिल शर्मा की पर्सनल लाइफ में खूब दिलचस्पी लेते हैं। कॉमेडी किंग भी फैंस को निराश नहीं करते और अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े पल सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा करते हैं। कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी बेटी अनायरा शर्मा के साथ एक तस्वीर साझा की है। इसमें अनायरा बेहद क्यूट लग रही हैं। तस्वीर में कपिल शर्मा और अनायरा सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा और अनायरा दोनों हंसते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा ने ब्लैक जींस, ब्लैक हुडी टीशर्ट पहने हुई है। इस तस्वीर के साथ कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी छोटी सी दुनिया।’ इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट किया है। बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर वर्ष 2019 में बेटी अनायरा ने जन्म लिया।
कपिल शर्मा और अनायरा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। कोई हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहा है तो कोई अनायरा की क्यूटनेस की तारीफ। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कपिल शर्मा की इस फोटो पर रिएक्शन दे रहे हैं। अर्चना पूरन सिंह ने लिखा, ‘अनायरा, सच में बेहद प्यारी है। उसके चेहरे के एक्सप्रेशन तो देखो।’ एक यूजर ने लिखा, ‘कपिल पाजी, बहुत क्यूट फोटो है।’