नई दिल्ली. टीवी की दुनिया के चर्चित कपल, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक बार फिर चर्चा में हैं. बिग बॉस के शो पर मिले ये दोनों एक्टर काफी पीडीए करते नजर आते हैं. हाल ही में, इनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें करण ने खुलेआम तेजस्वी को किस किया है. इन तस्वीरों को जहां कुछ फैन्स पसंद कर रहे हैं, वहीं कई लोग दोनों को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि करण कुंद्रा आजकल टीवी पर नजर आ रहे हैं क्योंकि वो डांस दीवाने जूनियर्स शो को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में, शो पर एक स्पेशल एपिसोड के दौरान तेजस्वी ने अपने बॉयफ्रेंड को को-होस्ट की तरह जॉइन किया. इसी शो की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें करण कैमरे पर तेजस्वी के साथ रोमांस कर रहे हैं और उनको किस करते नजर आ रहे हैं.
करण और तेजस्वी जब शो को होस्ट कर रहे थे तो बीच में उन दोनों ने एक रोमांटिक डांस भी किया और शो में एक दूसरे के साथ कोजी होते दिखाई दिए. पीडीए के दौरान ही करण ने अपनी गर्लफ्रेंड को गाल पर किस भी किया. आपको बता दें कि करण और तेजस्वी का पीडीए शो के एक नए प्रोमो में देखा जा सकता है, जिसे चैनल ने हाल ही में रिलीज किया है.
जहां इस प्रोमो से तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के फैन्स काफी खुश हैं वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने कपल के रोमांस को ट्रोल किया है. ट्विटर पर कई यूजर्स से दोनों के वीडियो को नापसंद किया है और कुछ यूजर्स ने यह भी कहा है कि डांस दीवाने जूनियर्स एक बच्चों का शो है और ऐसी जगह पर करण और तेजस्वी को रोमांटिक नहीं होना चाहिए.