मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर खान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं, इन दिनों बेबो अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की वजह से चर्चा में हैं. हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर आमिर और करीना की फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ा था जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ नजर आया. इसके बाद हाल ही करीना के बयान ने एक बार फिर उन्हें लोगों के निशाने पर ला दिया है. दरअसल, हाल ही में करीना ने मजाक में कह दिया था कि उनकी वजह से इंडियन रेलवे को आर्थिक रूप से फायदा पहुंचता है. अब एक्ट्रेस का ये मजाक उन्हीं पर भारी पड़ रहा है.
मजाक करना पड़ा भारी
करीना कपूर खान हाल ही में अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन के लिए Amazon miniTV के कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’ में पहुंची थीं. आपको बता दें कि रितेश देशमुख, कुशा कपिला और वरुण शर्मा भी शो में नजर आते हैं. वहीं, इस शो में करीना ने कहा कि उनकी फिल्म ‘जब वी मेट’ की रिलीज के बाद इंडियन रेलवे के रेवेन्यू में बढ़त हुई है. अब सोशल मीडिया पर करीना का ये स्टेटमेंट तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग बेबो के बयान की वजह से उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
आपको बता दें कि करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट साल 2007 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इम्तियाज अली की इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर खूब कमाई की थी. फिल्म में करीना के गीत के किरदार हो लोगों ने खूब प्यार दिया. वहीं, ‘जब वी मेट’ के कई सीन ट्रेन में शूट किए गए थे जो काफी पॉपुलर हुए थे. आज भी करीना के उन डायलॉग्स पर लोग खूब लिप्सिंग करते हैं. खैर, लोग पहले से ही करीना पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और इस बयान के बाद उन्हें लोगों के गुस्से का और सामना करना पड़ रहा है.