मुम्बई। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. खास बात यह की बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का जलवा अभी भी कायम है, ऐसे समय में कार्तिक फिल्म रिलीज होने के साथ ही धुंआधार कमाई कर रही है. ‘शहजादा’ को ‘एंट मैन 3’ से भी टक्कर मिली है. इन सबके बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की है.

कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 2’ से पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम किया था. फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. एक्टर अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं ऐसे में ‘शहजादा’ से भी फिल्म मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. इन सबके बीच फिल्म के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े देख लग रहा है कि ये फिल्म गदर मचाने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं फिल्म लगभग 85 करोड़ रुपयों के बजट में तैयार हुई हैं. ऐसे में ओपनिंग डे का कलेक्शन ठीक कहा जा रहा है. हालांकि कार्तिक की ‘शहजादा ‘का पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है.

कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुल’ की हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने लीड रोल में नजर आए थे. ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन और परेश रावल भी हैं. कार्तिक की ‘शहजादा’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. वहीं अब वीकेंड पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.