बॉलीवुड की बार्बी डॉल यानी कटरीना कैफ और हैंडसम हंक विक्की कौशल ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। दोनों बी टाउन के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं और अक्सर रिलेशनशिप गोल्स देते नजर आते हैं। हालांकि दोनों ने कभी साथ में स्क्रीन शेयर नहीं की लेकिन असल जिंदगी में इनकी केमिस्ट्री बहुत हिट है। हाल ही में कटरीना ने एक साक्षात्कार के दौरान पति विक्की कौशल और अपनी रिेशनशिप के बारे में कई बातें बताईं।
कटरीना कैफ ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान पति विक्की कौशल को बेस्ट लाइफ पार्टनर होने के गुणों का खुलासा किया। कटरीना का कहना है कि विक्की बहुत चिल्ड आउट इंसान हैं। एक्ट्रेस ने अपनी हैप्पी लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि “हम बहुत बात करते हैं, हमारे बीच काम के बारे में बहुत सारी बातचीत होती है, हम एक दूसरे का खूब मजाक भी उड़ाते हैं”।
विक्की कौशल के बारे में खास बातें बताते हुए कटरीना ने कहा कि “मुझे लगता है विक्की के बारे में सबसे अच्छी चीज है कि वह खुद को ज्यादा सीरियसली नहीं लेते हैं और उनमें सभी चीजें बहुत ही सिंपल और सहज हैं। कोई स्ट्रेस नहीं,”।
बात करें वर्क फ्रंट की तो वह जल्दी ही विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए कटरीना ने विक्की कौशल के साथ रिहर्सल की। विक्की कौशल ने इसमें विजय सेतुपति का किरदार अदा किया और कटरीना को उनके किरदार के लिए तैयार होने में मदद की। इसके बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने कहा- “यह तीन पन्ने को सीन था, जिसमें बड़े डायलॉग्स थे, मैं सेट से बाहर पहले ही इसकी रिहर्सल करना चाहती थी, तो विक्की ने पूछा ‘क्या मुझे विजय की लाइंस करनी चाहिए?। कटरीना कहती हैं कि मैंने इसके लिए हां कर दी और विक्की ने उसे सिर्फ दो बार पढ़ा, इसके बाद उसे नीचे रख दिया, इसके बाद उन्होंने सीन पूरा किया और वो भी बिना किसी गलती के… बिना स्क्रिप्ट देखे”। बता दें कि कटरीना कैफ इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत का प्रमोशन कर रही हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।