मुंबई. खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं. खेसारी लाल यादव के गाने आए दिन इंटरनेट पर धमाल मचाते नजर आते हैं. खेसारी लाल यादव जब भी सिनेमाई पर्दे पर भोजपुरी अदाकारा काजल राघवानी के साथ दिखाई देते हैं तो उनके चाहने वाले सीटों से खड़े होकर सीटियां बजाने लगते हैं. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है. इन दोनों ने एक दूसरे के साथ ढेर सारी फिल्मों और गानों में काम किया है. ऑनस्क्रीन तो यह बड़े पर्दे पर छाते नजर आते ही हैं साथ ही इनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. यह दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक गाना इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है. इस गाने का टाइटल तू झूठी तेरा प्यार झूठा रखा गया है.

इस पार्टी एंथम में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं. यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. लाखों दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट कर काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव पर बेशुमार प्यार लुटाया है.. फिलहाल इस गाने पर 35 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. और यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.

खेसारी लाल यादव का यह गाना फिल्म बाप जी का है. बापजी के कई गाने सुपर डुपर हिट होते हुए इंटरनेट पर तहलका मचाते दिखे हैं. खेसारी लाल यादव ने इस गाने में खुशबू तिवारी के साथ सुर से ताल मिलाए हैं. इस वायरल हो रहे गाने के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं.