मुम्बई। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के दिन रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म की शुरुआत भले थोड़ी स्लो रही है लेकिन अब फिल्म ने कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ ली है. तीन दिनों में सलमान खान की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला है. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

फरहाद सामजी निर्देशित फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने तीसरे दिन कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फिल्म ने तीसरे दिन भारत में 25-27 करोड़ का बिजनेस किया है. तीसरे दिन की कमाई के बाद किसी का भाई किसी की जान ने भारत में 66-68 करोड़ के बीच कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में 41.56 करोड़ का बिजनेस किया था. बता दें, सलमान खान की ईद रिलीज फिल्मों में किसी का भाई किसी की जान दूसरी सबसे कम ओपनर के रूप में सामने आई है.

सलमान खान की फिल्म तीसरे दिन कमाई में उछाल आने के बाद वर्ल्डवाइड 110 करोड़ तक पहुंच गई है. अब देखना होगा कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान वीकडेज में लोगों को खींचकर सिनेमाघरों में लेकर आ पाती है या नहीं. मंडे टेस्ट में पास होने के लिए सलमान खान की फिल्म को करीब 20 करोड़ की कमाई करनी होगी…फिल्म को लेकर क्रिटिक्स का कहना है कि आने वाले दिनों में किसी का भाई किसी की जान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी लेकिन 100 से 200 करोड़ का सफर करने के लिए फिल्म को खूब जद्दोजहद करनी होगी.