नई दिल्ली। उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम बदल गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने बताया है कि नॉर्थईस्ट और उससे सटे पूर्वोत्तर भारत के अन्य इलाकों में भी 23 फरवरी तक तेज बारिश और आंधी तूफान जारी रहने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 फरवरी और 22 फरवरी को आंधी तूफान, बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कल (22 फरवरी) भी बारिश का अलर्ट है। वहीं, पूर्वी यूपी और पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाकों में 21 फरवरी को ओले गिर सकते हैं।