इस्लामाबाद. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर गुजरांवाला में गुरुवार को हुए जानलेवा हमले के बाद सील कर दिया गया है. शहबाज शरीफ सरकार ने आदेश दिया है कि अगले आदेश तक इस्लामाबाद में लॉकडाउन रहेगा. हालांकि, इस्लामाबाद में लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी. पानी की सप्लाई, राशन की सप्लाई और मेडिकल सेवाएं आदि जारी रहेंगी.

बता दें कि गुरुवार शाम को पाकिस्तान के गुजरांवाला में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हमलावरों ने फायरिंग की थी. इस दौरान इमरान खान के पैर में गोली लग गई थी. उनका इलाज अस्पताल में जारी है. घटना के बाद इमरान खान के समर्थकों में काफी रोष हैं. इमरान खान की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि इमरान खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राना सनाउल्लाह और एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का हाथ हमले के पीछे होने का शक जताया है.

गौरतलब है कि इमरान खान और पीटीआई के अन्य नेताओं पर गुजरांवाला में पीटीआई के मार्च के दौरान फायरिंग के बाद देशभर के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. हमले में इमरान खान समेत पार्टी के कई नेताओं को गोली लगी है. एआरवाई न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के मार्च के दौरान अल्लाहवाला चौक पर पीटीआई के स्वागत शिविर के पास एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में इमरान खान और पीटीआई के अन्य नेता घायल हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के बाद, देश भर के कई शहरों में इमरान खान की हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

इमरान खान के कंटेनर पर हुए हमले के विरोध में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कराची के 17 इलाकों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उग्र कार्यकर्ताओं ने उत्तरी कराची के पावर हाउस चौरांगी में सड़क जाम कर दिया, वहीं बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थकों ने कोरंगी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस धरना स्थलों पर पहुंच चुकी हैं और सड़क खाली करने के लिए प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रही है. कराची में कई मुख्य सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कई क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.

इसके अलावा पीटीआई कार्यकर्ताओं ने लाहौर के लिबर्टी चौक पर भी विरोध प्रदर्शन किया. एक और विरोध प्रदर्शन मुरी रोड पर किया गया. फैसलाबाद में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह के आवास के बाहर जमा हो गए.