अलीगढ । पति के शराब पीने के बाद झगड़ा करने से परेशान महिला ने अपने दो बच्चों को दूध में जहर दे दिया। दोनों बच्चों की मौत हो गई। महिला ने भी जहर खा लिया, उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना वाले दिन से पति गायब है।

अतरौली के गांव पिलखुनी में जहर का दूध पीने से हुई दो मासूम बच्चों की मौत के बाद मां ने भी 24 अप्रैल देर रात दम तोड़ दिया। महिला का उपचार अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। महिला पति द्वारा शराब पीकर आए दिन झगड़ा करने से परेशान थी। उसने अपने दो बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया था। महिला का पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पिलखुनी लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। महिला का पति घटना वाले दिन से ही गायब है।

गांव पिलखुनी निवासी कन्हैया बघेल पुत्र नेत्रपाल मजदूरी करता था और ई रिक्शा चलाता था। जिला एटा के थाना निधौली कलां के गांव हुसैनपुर ककराला निवासी हाकिम सिंह ने अपनी दूसरे नंबर की बेटी आरती की शादी पांच साल पहले कन्हैया के साथ की थी। आरती तीन बहनें व तीन भाई हैं। आरती के भाई चंद्रवीर ने बताया कि पिता रेलवे से रिटायर हैं। चंद्रवीर दिल्ली में ऑटो व उसका बड़ा भाई हरवीर ट्रक चालाता है। छोटा भाई आकाश गांव में रहता है। आरती सहित तीनों बहनों की शादी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि आरती इंटर तक पढ़ी थी और बेहद समझदार थी। कभी भी वह गुस्सा नहीं करती थी। कन्हैया आए दिन उससे झगड़ा करता था, लेकिन आरती कभी अकेली पिलखुनी से अपने मायके नहीं गई। वह यहीं मेहनत करके जीवन काटना चाहती थी। पानी जब सिर से ऊपर चला जाता, तब वह मायके फोन करके बताती थी। कई बार कन्हैया को यहां आकर मायके के लोगों ने समझाया भी, लेकिन उसकी आदत में सुधार नहीं आया। वह कई बार आरती को मायके के निकट से गुजर रहे बंबा के पुल पर अकेली छोड़कर चला आता था।

23 अप्रैल को आरती बहुत परेशान हो गई, तो उसने इस तरह का कदम उठा लिया। उसने पवन तीन साल व अमन तीन माह को उसने दूध में जहर दे दिया, जिससे दोनों बच्चों की उसी दिन मौत हो गई। खुद आरती ने भी जहर खा लिया। उसका दो दिन तक इलाज मेडिकल कॉलेज में चला ,लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गई। बच्चों के बाद आरती की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।