बिजनौर। हरेवली में सोमवार दोपहर करीब 45 वर्षीय व्यक्ति की आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है। बताया गया कि गांव का 45 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामफल अपने घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित राजेंद्र सिंह के परिवार में होली मिलने के लिए गया था, तभी आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
राजकुमार ने भाग कर जान बचाने का प्रयास किया लेकिन कुछ दूरी पर जाकर वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में घटना को लेकर कोहराम मचा है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया कि मृतक चार बच्चों का पिता था मेहनत मजदूरी कर बच्चों का लालन-पालन करता था। होली के मौके पर राजकुमार आपसी मतभेदों, गिले-शिकवों को मिटाने के लिए मोहल्ले में ही परिवार के लोगों से होली मिलने के लिए गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। बताया गया कि मृतक व्यक्ति राजकुमार का घर हरेवली में स्थित पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर है। आरोपियों का घर भी लगभग इतनी ही दूर है। जब घटना हुई तो इसकी भनक पुलिस को भी नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि यदि विवाद का पता लग जाता तो पुलिस मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप पर मामले को निपटाने का प्रयास करती, लेकिन घटना का पता बाद में लगा।
मृतक राजकुमार के भाई सुरेंद्र सिंह ने पुलिस में छह लोगों हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में नामजद तहरीर दी है। नामजद आरोपियों में राजेंद्र पुत्र मोमराज , राजेंद्र के पुत्र किशन, संजय, रोहित, राजेंद्र का दामाद उधम सिंह नगर उत्तराखंड के गांव रामजीवनपुर उर्फ पटटी निवासी अर्जुन वह गांव हरेवली निवासी रामगोपाल शामिल हैं।