जानसठ। महिला ने बसपा शासन में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री सहित छह लोगों के खिलाफ कृषि भूमि बेचने के नाम पर दो करोड़ दो लाख 50 हजार रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। पूर्व राज्य मंत्री का विदेश में भी कारोबार है।
मेरठ की तहसील सरधना के गांव जलालपुर निवासी पिंकी पत्नी अनिल कुमार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसने और उसकी जेठानी मेमवती पत्नी सुशील कुमार ने 10 अक्टूबर 2023 को मेरठ की तहसील मवाना, थाना बहसूमा के गांव सैफपुर फिरोजपुर निवासी खुशवंत सिंह से उसकी गांव इसाकवाला में स्थित 45 बीघा कृषि भूमि का सौदा एक करोड़ 33 लाख रुपये में तय करके इकरारनामा कराया था। बैनामा करने की तारीख 12 अक्टूबर 2023 तय हुई थी। खुशवंत सिंह को एक करोड़ 2 लाख पचास हजार रुपये दिए थे। तयशुदा तारीख पर बैनामा नहीं किया गया।
आठ फरवरी 2024 को खुशवंत सिंह ने जिला बिजनौर के नजीबाबाद निवासी तेजेंद्र सिंह के नाम बैनामा कर दिया। बाद में पता चला कि बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे जिला मेरठ के थाना बहसूमा के गांव सैफपुर फिरोजपुर निवासी अमृतपाल व खुशवंत सिंह, जसमेल सिंह, नजीबाबाद निवासी तेजेंद्र सिंह, रामराज निवासी हुकुमचंद, मीरापुर निवासी सुनील नंदवानी पुत्र जीवन दास आदि ने धोखा कर रकम हड़पी है। तेजेंद्र सिंह और दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री आपस में रिश्तेदार भी हैं।
पिंकी ने जानसठ कोतवाली में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अमृतपाल, उसके रिश्तेदार तेजेंद्र सिंह, खुशवंत सिंह, हुकुम चंद, सुनील नंदवानी व जसवीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन अभी पुलिस के हाथ खाली हैं। कोतवाली प्रभारी जनक सिंह चौहान ने बताया कि पिंकी व उसकी जेठानी मेमवती को सीओ कार्यालय में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।