नई दिल्ली। अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से अपनी ऑडियंस से कनेक्ट करने में काफी संघर्ष कर रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं दिखा पा रही हैं जिसका उन्हें इंतजार है। बच्चन पांडे के बाद सम्राट पृथ्वीराज का भी बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल हुआ और महंगे बजट में बनी यह ड्रामा पीरियड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हाल ही में पीरियड फिल्म के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर चंद्र प्रकाश का दर्द छलका था। अब डायरेक्टर के बाद इस फिल्म से डेब्यू करने वालीं मानुषी छिल्लर ने भी फिल्म की असफलता पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मिस वर्ल्ड 2017 रहीं मानुषी छिल्लर ने यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। अक्षय और मेकर्स की तरह उन्हें भी अपनी डेब्यू फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर नहीं खरी उतरी। अब हाल हेई में फिल्म को लेकर मानुषी छिल्लर ने कहा, ‘देखिए फिल्म का चलना न चलना हमारे हाथ में नहीं होता। हमारी पूरी टीम ने मिलकर काम किया है। दर्शकों को कौन सी फिल्म पसंद आएंगी या नहीं, ये सिर्फ फैसला ऑडियंस के हाथ में है। मेरे लिए ये सब बिलकुल ही नया है। लेकिन मुझे यकीन है कि इससे मुझे आगे मदद मिलेगी और मैं कुछ नया सीख सकूंगी’।

मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के साथ ‘मेजर’ और ‘विक्रम’ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ली थी। दोनों ही फिल्मों को अक्षय और मानुषी की फिल्म की अपेक्षा ऑडियंस का ज्यादा प्यार मिला, ऐसे में जब मानुषी से ये पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि दोनों फिल्मों के क्लैश का असर सम्राट पृथ्वीराज पर पड़ा है तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने दोनों में से कोई भी फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी फिल्म के फ्लॉप होने का ठीकरा अन्य फिल्मों पर नहीं थोपना चाहिए’।

मानुषी छिल्लर ने सम्राट पृथ्वीराज में संयोगिता का किरदार निभाया था। अपनी भूमिका में मानुषी छिल्लर काफी रॉयल लगी थी। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हो, लेकिन मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं और वह ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आएंगी।