बुद्धि, व्यापार के कारक ग्रह बुध इसी माह उदित होंगे, अब तक वह सिंह राशि में अस्त स्थिति में गोचर कर रहे हैं. उनके अस्त होने से तमाम राशि के जातकों पर विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक 15 सितंबर को सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर बुध सिंह राशि में उदित होंगे.
बुध ग्रह को तर्क, बुद्धि, व्यापार अथवा अर्थव्यवस्था का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसी स्थिति में जब बुद्ध सिंह राशि में उदित हो रहे हैं तो इसका सकारात्मक प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर दिखेगा. बुद्ध के उदय होने से तीन राशि के जातक ऐसे हैं जिन्हें व्यापार अथवा कार्य क्षेत्र में कई तरह की सफलता भी मिलेगी.
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 15 सितंबर को बुद्ध सिंह राशि में उदित होने वाले हैं. जब कोई ग्रह किसी राशि में उदित होता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है, लेकिन तीन राशि ऐसी हैं जिस पर बुध के उदित होने का असीम प्रभाव देखने को मिलेगा. इसमें सिंह, मिथुन और मेष राशि के जातक शामिल हैं.