हाल ही में आकांक्षा पुरी ने अपने कैजुअल लुक की कुछ पिक्स शेयर की हैं जिनमें वे काफी हॉट एंड सेक्सी दिख रही हैं. ब्लैक बूट, मल्टीकलर के टॉप और शॉर्ट्स मैं आकांक्षा अपने मॉडर्न लुक को दर्शा रही हैं. पिक्चर्स में एक्ट्रेस के चेहरा का निखार साफ देखा जा सकता है.
अभिनेत्री का हेयरस्टाइल भी काबिल- ए- तारीफ है. उनके शायनी बाल और ग्लो करते गालों की खूबसूरती देखते ही बनती है. फैंस उनके इस गेटअप की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने उनकी पिक्स देख लिखा, आग लगा रही हो..तो किसी ने उनके इस लुक को Mesmerizing यानी मंत्रमुग्ध करने वाला बताया.
यकीनन आकांक्षा इन तस्वीरों में गजब ढा रही हैं और उनके इस सुपर्ब लुक को फैंस बार-बार निहार रहे हैं. पिक्चर्स पर Fire, Most Marvelous, Fabulous, Gorgeous और Awsome जैसे कमेंट्स आ रहे हैं.
जबकि कुछ एक यूजर उनके इस बोल्ड लुक को देख हैरानी जता रहे हैं. चूंकि 2- 3 दिनों से तापमान बढ़ने से ठंड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में आकांक्षा को शॉर्ट्स में देख एक नेटिजन ने लिखा, इतनी ठंड में कैसे रह लेते हो आप इन कपड़ों में.
पिछले दिनों आकांक्षा सिंगर मीका सिंह संग शादी करने को लेकर सुर्खियों में रहीं, क्योंकि उन्होंने मीका दि वोहती शो भी जीता था. हालांकि, बाद में इसे कई लोगों ने पैसे और पॉप्युलैरिटी कमाने का जरिया करार दिया था. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब भी दोनों कभी साथ नहीं दिखते. जबकि शो की स्ट्रीमिंग के दौरान वे खुद को मीका सिंह के दिल की रानी बताती थीं और वे किसी पोस्ट में उनका जिक्र तक नहीं करतीं! मीका से पहले आकांक्षा का पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में थीं.