इस साल रिलीज हुई भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सिनेमाघरों में काफी लंबे समय तक धमाल मचाया था। फिल्म ने दर्शकों को एक ऐसा एक्सपीरिएंस दिया था, जो आज से पहले किसी भी भारतीय फिल्म में देखने को नहीं मिला था। इस फिल्म में रणबीर-आलिया के की अदाकारी के साथ-साथ जिस एक किरदार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था वह ‘जुनून’ का था। मौनी रॉय ने इस किरदार को निभाने के लिए अपना 100 प्रतिशत दिया था, जो देखने काबिल था। इसी बीच अब हाल ही में मौनी रॉय ने अपने इस किरदार के बारे में खुलकर बात की है।

पिछले दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्लॉकबस्टर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के डिजिटल प्रीमियर की ऑफिशियल घोषणा हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली ब्रह्मास्त्र का जलवा ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी +हॉटस्टार’ पर भी देखने को मिलेगा। ऐसे में फिल्म के डिजिटल प्रीमियर से पहले, मौनी रॉय ने इस एक्शन-एडवेंचर फैंटेसी फिल्म में अपने नेगेटिव किरदार के लिए मिली प्रशंसा के बारे में बात की। गौरतलब है मौनी रॉय ने अस्त्रों की इस दुनिया में भयंकर लेकिन शक्तिशाली जुनून की भूमिका निभाई थी, जो एक नेगेटिव किरदार था।
दर्शक जुटाने का नया पैंतरा टिकट पर डिस्काउंट? अब तक इन फिल्मों पर मिला है ऑफ, कितना हुआ फायदा?

अपने रोल से दर्शकों का दिल जीतने वाली इस कलाकार ने अपने किरदार के बारे में कहा, ‘मेरे किरदार को मिले समर्थन से मैं काफी खुश थी। लेकिन लोगों के दिलों में जुनून और वह कौन हैं उसके बारे में बहुत सारी जिज्ञासाएं हैं, बहुत सारे सवाल हैं- जो बहुत रोमांचक हैं।’ अभिनेत्री आगे कहती हैं, ‘बड़े पैमाने के एक प्रोजेक्ट में खलनायक के रूप में अपनी एक छाप छोड़ना बहुत आसान नहीं है, लेकिन दर्शकों के साथ एक कनेक्शन बनाना बेहद संतुष्टिदायक और विनम्र है। मैं अयान की हमेशा आभारी रहूंगी कि उन्होंने मुझे इस तरह की अद्भुत भूमिका निभाने का मौका दिया।’

शक्तिशाली अस्त्रों की ताकत दिखाने वाली ‘ब्रह्मास्त्र’ ओटीटी पर भी कई भाषाओं में देखने को मिलेगी। दर्शक हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में से अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर घर बैठे ओटीटी पर रणबीर-आलिया की इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार डिज्नी+ हॉटस्टार पर 4 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है। इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है, जिसे अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और लिखा गया है।