नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी रचाई है जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुए. अब मौनी रॉय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पति को छोड़ किसी और को किस करती नजर आ रही हैं.

दरअसल, मौनी रॉय का ये वीडियो शादी के बाद उनके गृह प्रवेश का है और वह जिस एक्टर के साथ नजर आ रही हैं वह हैं अर्जुन बिजलानी . मौनी और अर्जुन बहुत अच्छे दोस्त हैं. अर्जुन, मौनी और सूरज की शादी में भी शामिल हुए थे और उन्होंने वेडिंग सेरेमनी में जमकर डांस किया था.

वीडियो में मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी को हग करती नजर आ रही हैं. इसके बाद वह उनके गाल पर किस भी करती हैं. अर्जुन बोलते हैं, ‘ये सिर्फ वीडियो है बुरा मत मानना है. आज गृह प्रवेश हो गया’. मौनी कहती हैं कि अर्जुन मेरे सबसे बेस्ट फ्रेंड है. इसके बाद अर्जुन भी मौनी रॉय के गाल पर किस करते हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

शादी के बाद मौनी को पति सूरज के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पहली बार देखा गया था. इस खास मौके पर मौनी रॉय ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थीं. बड़े-बड़े झुमके, हाथ में मेहंदी और मांग में सिंदूर उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. वहीं सूरज सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए थे. बता दें कि मौनी ने बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए.

मौनी जहां इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं वहीं सूरज इन सभी से दूर एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं. सूरज का जन्म 6 अगस्त को कर्नाटक के बेंगलुरु में जैन परिवार में हुआ था. अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल से की. इसके बाद साल 2008 में उन्होंने आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु में सिविल इंजीनियरिंग की. सूरज एक बिजनेसमैन होने के साथ दुबई बेस्ड इंवेस्टमेंट बैंकर भी हैं. उनके एक भाई भी हैं जिनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में सूरज को-फाउंडर हैं. ये कंपनी पुणे में है.