मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर तितावी क्षेत्र के गांव बूढ़ीना कला निवासी युवक ने शिकायत पत्र देकर परिचित बनकर अपने साथ हुई 69,010 रूपये की धोखाधड़ी की पूरी कहानी साइबर सेल को बतायी।

वहीं एक अन्य युवक शाह आलम/अयूब मंसूरपुर के ने शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उसके साथ भी फोन के माध्यम से 33600 रूपये की धोखाधड़ी की गयी है।

साइबर सेल ने उक्त दोनों ही मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए फोन पर हो संबंधित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया और वही दोनों ही शिकायतकर्ताओं के रूपये खातें में वापस करा दियें।