नई दिल्ली. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें आग की तरह फैल रही हैं. हालांकि, रणबीर और आलिया ने शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू तक फाइनल हो चुका है. वहीं, अब खबर आ रही है कि रणबीर की शादी के लिए उनकी मां नीतू कपूर ने अपने कपड़ों की शॉपिंग कर ली है. वह रणबीर और आलिया की वेडिंग में मशहूर डिजाइनर के आउटफिट्स में नजर आएंगी.
नीतू ने डिजाइन करवा लिए आउटफिट्स
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीतू कपूर बेटे रणबीर की शादी में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार किए गए आउटफिट्स में नजर आएंगी. बुधवार को नीतू ने मनीष मल्होत्रा के स्टोर से आउटफिट्स ले लिए हैं. टीम के कुछ सदस्य नीतू के साथ आउटफिट्स के पैकेट्स को स्टोर से बांद्र स्थित रणबीर के घर ले जाते हुए देखा गया है.
गुपचुप चल रहीं शादी की तैयारियां
रणबीर और आलिया की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी. उनकी शादी की रस्में 13-14 अप्रैल से शुरू होंगी. वेडिंग वेन्यू पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कपल की शादी के लिए चेम्बूर स्थित आरके बंगलो को सजाया जा रहा है और ये तैयारियां गुपचुप तरीके से चल रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर 17 अप्रैल को सात फेरे लेंगे.
कपल का वेडिंग वेन्यू फाइनल?
कपूर परिवार अपने ट्रेडिशन से काफी जुड़ा हुआ है. यही वजह है कि रणबीर ने अपनी शादी के लिए किसी फाइव स्टार होटल या रिजॉर्ट नहीं बल्कि आरके बंगलो को चुना है. रिपोर्ट में एक सोर्स के आधार पर बताया गया कि कपूर फैमिली के लिए परिवार का मतलब पूरी दुनिया है. कपूर परिवार के लिए इस जनरेशन की शायद ये आखिरी शादी है, इसलिए वे इसे अपनी जड़ों के करीब रखना चाहते हैं.
बेहद खास है 17 तारीख
बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी की तारीख यानी 17 अप्रैल न्यूमैरोलॉजी का खेल है. 17 तारीख को अगर आप जोड़ते हैं तो आपको कुल मिलता है 8 और आपको बता दें कि रणबीर कपूर का लकी नंबर आठ ही है. इस बात को आलिया भी खुलकर बोल चुकी हैं कि रणबीर का पसंदीदा और लकी नंबर आठ है. यही नहीं कई बार तो एक्ट्रेस रणबीर की आठ नंबर वाली कैप पहने हुए भी नजर आ चुकी हैं.