मुम्बई। बॉलीवुड में अपने बेबाकीपन के लिए पहचानी जाने वाली कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस के निशाने पर कोई न कोई मुद्दा रहता है, जिस पर वह अपनी बेबाक राय रखती हैं. एक तरफ कंगना बॉलीवुड में फैले पॉलिटिक्स पर जमकर हमला बोलती हैं, वहीं वह देश के गंभीर मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं. अब हाल में उन्होंने राजनीति में आने की अटकलों पर खुलकर बात की है.
अभिनेत्री कंगना ने हाल ही में एक मीडिया से बात की है. उन्होंने पहली बार राजनीति में आने पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस का कहना है कि अगर उन्हें कभी भी राजनीति के माध्यम से अपने देश की सेवा करने का मौका दिया जाएगा, तो वह जरूर करेंगी. हालांकि, अभिनेत्री ने यह भी कहा कि यह जनता तय करेगी कि वे उन्हें अवसर देना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि वह पहले खुद को ‘सॉफ्ट’ कलाकार मानती हैं. वहीं राजनीति की दुनिया बहुत ‘कठोर’ है.
कंगना से जब पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आने को तैयार हैं? तो उन्होंने कहा, ‘अगर आप कहते हैं, मैं एक राजनेता बनना चाहती हूं, तो यह एक बुरी सोच है. हमें यह खुद तय नहीं कहना चाहिए, जनता को तय ककना चाहिए.
यह बात उन्हें कहना चाहिए जो सत्ता के पद पर हैं और इन चीजों को नियंत्रित करते हैं. मैं इसके बारे में क्या महसूस करती हूं यह अप्रासंगिक है. यह जनता को तय करना है कि वे मुझे अवसर दें.’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मेरे पास पहले से ही इतना खूबसूरत काम है, मैं इतनी खूबसूरत जगहों पर जाती हूं. लेकिन राजनीति की दुनिया बहुत कठिन है. कला एक शुद्ध प्रोफेशन है. कलाकारों पर सरस्वती की कृपा होती है और हम सभी जानते हैं कि राजनीति की दुनिया हमेशा कितनी क्षमाशील रही है. उस दुनिया का हिस्सा बनना मेरा स्वाभाविक रुझान नहीं है, मैं दिल से एक सॉफ्ट आर्टिस्ट हूं.’