नगीना (बिजनौर)। बार एसोसियेशन नगीना की सन 2023 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। निवर्तमान बार अध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह ने नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष अशोक कुमार त्यागी को शपथ दिलाई।
सोमवार दोपहर नगीना मुंसिफी के बार भवन एवं वीरेंद्र कुमार मेमोरियल हॉल में सन 2023 के लिए बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। सबसे पहले निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार त्यागी को और निवर्तमान महासचिव नरेंद्र पाल ने नवनिर्वाचित महासचिव हिरेंद्र कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बार अध्यक्ष की शपथ लेने के बाद अध्यक्ष अशोक कुमार त्यागी ने कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष दीपक कुमार जोशी, संयुक्त सचिव प्रशासनिक धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय मो. अहसान, सदस्य कार्यकारिणी (वरिष्ठ) महबूब हसन अंसारी, ओमप्रकाश, तुफैल अहमद, सदस्य कार्यकारिणी (कनिष्ठ) पीयूष कुमार विश्नोई, विकास कुमार, अभिनय कुमार को शपथ ग्रहण कराई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि जिला जज मदन पाल सिंह, अपर जिला जज नगीना मनमोहन सिंह, एसीजेएम नगीना आमोद कंठ, सिविल जज जूनियर डिवीजन नगीना देवेंद्र सिंह, जिला बार अध्यक्ष अजीत पवार, जिला महासचिव रामेंद्र सिंह, एसडीएम नगीना शैलेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार अवनीश त्यागी, विशिष्ट अतिथि अलका लाहोटी, वरिष्ठ अधिवक्ता मो. आरिफ खा, निशात अहमद, टीकम सिंह, निशीथ गर्ग, फरीद अहमद, दीपक विश्नोई, नईम अहमद, दीपक सक्सेना, प्रेम कुमार शर्मा, शरद थापन आदि मौजूद रहे।