मुंबई. बॉलीवुड अपनी रोमांटिक फिल्मों के साथ-साथ अजब-गजब जोड़ियों के लिए भी जाने जाते हैं। कई बार पर्दे पर ऐसी जोड़ियां रोमांस करती हुई भी नजर आती हैं, जिन्हें देखकर काफी हैरानी होगी। आमतौर पर 40 की उम्र के बाद अभिनेत्रियों को लीड रोल नहीं मिलता है, वहीं 90 के दशक के अभिनेता अभी भी फिल्मों में अपनी बेटी की उम्र की अभिनेत्रियों संग लीड रोल निभाते नजर आ जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पर्दे पर कम उम्र की अभिनेत्रियों संग रोमांस कर चुके हैं।
पर्दे पर हर तरीके के किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन भी कई रोमांटिक फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अमिताभ बच्चन भी पर्दे पर अपने से आधी उम्र की अभिनेत्री संग रोमांस कर चुके हैं। फिल्म चीनी कम में वह तब्बू के साथ नजर आए थे। जिस वक्त उन्होंने ये फिल्म की थी। तब तब्बू 34 साल की थीं और अमिताभ 64 के थे।
निशब्द भी अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म है। ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जिया खान नजर आई थीं। निशब्द में तो अमिताभ और जिया खान के बीच लिप किस सीन भी फिल्माया गया है। जिस वक्त से फिल्म आई थी, तब अमिताभ 62 के थे और जिया खान 18 की थीं।
अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म लम्हे साल 1991 में रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। फिल्म के फ्लॉप होने की एक वजह ये भी है कि हीरो पहले मां से प्यार करता है और फिर मां की मौत के बाद बेटी के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाता है। उस दौर में इस तरह की कहानी दर्शकों के लिए स्वीकार कर पाना आसान नहीं था।
दिल चाहता है फरहान अख्तर की बतौर डायरेक्टर डेब्यू वाली फिल्म थी। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और अक्षय खन्ना के रिलेशनशिप को दिखाया गया है। जबकि अक्षय, डिंपल से उम्र में कई साल छोटे हैं।