मुंबई. आखिर आज वह घड़ी आ ही गई, जिसका दर्शक सांसे थामकर इंतजार कर रहे थे। फैंस के चहेते और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पठान आज पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इसके एक दिन बाद गांधी-गोडसे एक युद्ध रिलीज को तैयार हैं। मगर, इससे पहले सिनेमाघरों में लगीं, मराठी फिल्म वेड और साउथ की दो फिल्मों- थुनिवु और वारिसु का अपना जलवा बरकरार है। इसके अलावा अवतार द वे ऑफ वॉटर का जादू भी कायम है। तो चलिए जानते हैं सिनेमाघरों में लगी हुईं इन फिल्मों ने मंगलवार को कैसा प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाए…

रितेश देशमुश और जेनेलिया डिसूजा अभिनीत फिल्म वेड दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है। इस फिल्म के जरिए रितेश और जेनेलिया की जोड़ी कई वर्षों बाद पर्दे पर साथ नजर आ रही है। इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार वेड ने मंगलवार को 47 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ इस फिल्म का कुल कलेक्शन 56.18 करोड़ रुपये हो गया है।

कुछ दिनों पहले रिलीज हुई साउथ स्टार अजीत की फिल्म थुनिवु की टक्कर वारिसु से हो रही है। आलम यह रहा कि पहले ही दिन दोनों स्टार्स के प्रशंसक सिनेमाघरों में आमने-सामने आ गए। हालांकि, कमाई के मामले में पहले दिन से ही विजय की फिल्म बढ़त बनाए है। कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 14वें दिन (मंगलवार) को इस फिल्म ने सोमवार के मुकाबले हल्की सी गिरावट के साथ 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 108.30 करोड़ रुपये हो गया है।

एक्टर विजय और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अभिनीत ‘वरिसु’ को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। बता दें कि वम्सि पैदिपल्ली के निर्देशन में बनी यह फिल्म पोंगल के अवसर पर रिलीज हुई। ओपनिंग डे से ही फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने मंगलवार को 2.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, शुरुआती रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि बुधवार को यह फिल्म 1.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। बता दें कि इस फिल्म की कुल कमाई 155.69 करोड़ रुपये हो गई है।

जेम्स कैमरून की फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म का यह छठा हफ्ता चल रहा है। कलेक्शन की बात करें तो अवतार द वे ऑफ वॉटर ने 40वें दिन 41 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 391.78 करोड़ रुपये हो चुका है।

शाहरुख खान करीब चार साल के इंतजार के बाद आज सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं। फैंस के बीच ‘पठान’ का जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग के जरिए इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। एडवांस बुकिंग के मामले में किंग खान की इस फिल्म ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग से होने वाली कमाई करीब 24 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। पठान की मंगलवार सुबह तक 8,05,915 टिकटें बिक चुकी हैं। शाहरुख खान की फिल्म की तेलुगू और तमिल में भी एडवांस बुकिंग रफ्तार पकड़ रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की ओपनिंग 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच रहने वाली है।