नई दिल्ली. इसी महीने 25 जनवरी को शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर बॉलीवुड के ‘बादशाह’ काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है, जिससे मेकर्स काफी खुश होंगे. वहीं, इस फिल्म को लेकर एक एक और अच्छी खबर सामने आई है.

खबर आ रही है कि फिल्म ‘पठान’ की USA में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इस फिल्म ने अपने पहले दिन एडवांस बुकिंग में 2.4 करोड़ रुपये की टिकट बिकी है. लेट्स सिनेमा ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है.

बता दें, फिल्म की रिलीज से पहले सिर्फ USA से पहले दिन की जितनी कमाई हुई है, तो उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में रिलीज से पहले यह फिल्म कितनी कमाई कर सकती है. वैसे शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए ये बड़ा संकेत है.

इस फिल्म के जरिए शाहरुख 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, इससे पहले वह आखिरी बार अपनी फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा नजर आई थीं.

वहीं, ‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख 4 सालों तक किसी भी फिल्म के लिए काम नहीं किया, क्योंकि इस दौरान वह अपना पूरा समय ‘पठान’ के दे रहे थे और जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो इसमें शाहरुख की कड़ी मेहनत भी नजर आई.

इसलिए भी शाहरुख खान को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, हालांकि शाहरुख के लिए यह बिलकुल भी आसान नहीं होगा, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह साउथ की फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है, ऐसे में यह उनके लिए बहुत बड़ा चैलेंज है.

कोविड महामारी के बाद जब से सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज होने लगी हैं, तब से कुछ बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ दें तो बाकियों का बहुत बुरा हाल हुआ है, जबकि साउथ की फिल्मों का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जलवा हमें लगातार देखने को मिल रहा है.

फिल्म ‘पठान’ के जरिए एक बार फिर दर्शक शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को पर्दे पर देखने वाले हैं. साथ ही, फिल्म में दिग्गज अभिनेता जॉन अब्राहम भी अहम भूमिकाओं में है.