नई दिल्ली. ज्‍योतिष शास्‍त्र में हर राशि के जातक के भविष्‍य और उसके व्‍यक्तित्‍व के बारे में बताया है. हर राशि का कोई न कोई ग्रह स्‍वामी होता है और उसका प्रभाव उस राशि के जातकों के स्‍वभाव-व्‍यवहार और किस्‍मत पर भी पड़ता है. आज हम कुछ ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं जिन्‍हें ज्‍योतिष में टैलेंटेड और मल्‍टीटास्किंग राशियों में गिना जाता है. ये जातक एक ही समय में एक से ज्‍यादा काम करने में माहिर होते हैं. ये लोग काम करने में खासे स्‍मार्ट होते हैं और तेजी से कामों को अंजाम देते हैं.

मल्‍टीटास्किंग राशियां
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों में बहुत अच्‍छी लीडरशिप क्‍वालिटी होने के अलावा मल्टीटास्किंग का भी गुण होता है. ये कई काम एक साथ कर लेते हैं. इसलिए ये जातक अच्‍छे बिजनेसमेन होते हैं और एक साथ कई बिजनेस संभाल लेते हैं. अपनी इन खूबियों के चलते ये लोग खूब नाम और पैसा कमाते हैं.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को एक समय पर एक से ज्‍यादा काम करने में मजा आता है. वे मल्‍टीटास्किंग में निपुण होते हैं और हर काम में सफल होने के लिए जुनूनी भी होते हैं. मल्‍टीटास्किंग होने के साथ-साथ वे हर काम को परफेक्‍शन से करने में भी भरोसा करते हैं. कह सकते हैं कि इनकी कार्यप्रणाली खासी प्रेरणादायी होती है.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक बहुत मेहनती, टैलेंटेड और मल्टीटास्कर होते हैं. कमाल की बात यह है कि ये हर काम को पूरी लगन से करते हैं और उसमें सफल होने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं. इन लोगों में कमाल की ऊर्जा होती है. इन खूबियों के चलते वे जीवन में खूब सफल होते हैं.

मीन राशि: मीन राशि के जातक खासे बुद्धिमान और अपने समय का पूरा सदुपयोग करने में भरोसा करते हैं. इसलिए वे एक साथ कई काम करते हैं और उन्‍हें समय पर खत्‍म भी करते हैं. इन लोगों में कई चीजों को एक साथ हैंडल करने की गजब की स्किल होती है.